गिरिडीह । बुधवार की सुबह लगभग 9 बजे बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका के समीप सड़क हादसे में एक बाइक सवार यवक की दर्दनाक मौत हो गयी। मृतक बाइक सवार के पास मिले आधार कार्ड के अनुसार उसकी पहचान पलामू जिले के डाल्टेनगंज थाना क्षेत्र के कोडिया निवासी केश्वर विश्वकर्मा का 24 वर्षीय पुटुन मिस्त्री के रूप में हुई है । वहीं घटना की सूचना मिलते ही बगोदर पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार बाइक सवार युवक डुमरी से बरही की ओर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक सवार अटका के समीप जीटी रोड पर आगे चल रहे एक वाहन को ओवर टेक करने की कोशिश में था। इसी दौरान यह हादसा घटित हुआ और उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गयी। घटना के बाद चालक टेलर वाहन लेकर मौके से फरार हो गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *