हजारीबाग । झारखंड के हजारीबाग में मंगलवार को कर्म डाली विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हुआ । जहां कर्म डाली विसर्जन करने गई तीन बच्चियां बराकर नदी के तेज बहाव में बह गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि हजारीबाग के चौपारण बच्छई पंचायत के ओबरा गांव की कुछ बच्चियां महिलाओं के साथ नदी पर कर्म डाली विसर्जन करने गई थी, इस दौरान पैर फिसलने से तीन बच्चियां नदी के तेज बहाव में बह गई । घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया स्थानीय ग्रामीण व गोताखोर बच्चियों को ढूंढने में जुट गए । घटना की सूचना मिलते ही पहुंचे बरही विधानसभा क्षेत्र के झामुमो के पूर्व प्रत्याशी बिनोद विश्वकर्मा जी एवं अन्य।
