निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । ग्यारह सौ महिलाएं एक ही रंग के वस्त्र से उठाएंगे कलश पूजन अनुष्ठान, तोरण द्वार उद्घाटन ,भंडारा और शाम 6 बजे होगा भव्य भजन संध्या का कार्यक्रम
जामताड़ा । नगर पंचायत जामताड़ा स्थित मां चंचला मंदिर के प्रांगण में नवनिर्मित तोरण द्वार और सौंदर्य करण कार्य के संपादन के बाद, कलश यात्रा के लिए व्यापक रूप से तैयारी प्रारंभ की गई ।आज शहर की बड़ी संख्या में महिलाएं और कार्यक्रम में लगे हुए स्वयंसेवकों ने हजारों की संख्या में कलश की तैयारी को अंतिम रूप दिया ।इस मौके पर शहर में व्यापक रूप से प्रचार प्रसार अभियान चलाया जा रहा है और घर-घर तक आमंत्रण पत्र पहुंचने का कार्य किया जा रहा है, पूरा शहर तोरण द्वार से सजा दिया गया है। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक तरुण कुमार गुप्ता ने कहा कि मां के आशीर्वाद से और जामताड़ा शहर के धर्म प्रेमियों के आशीर्वाद से मुझे यह सौभाग्य प्राप्त हुआ ,की मां के चरणों में अपना शीश नवा सकू। पूरे कार्यक्रम का व्यापक रूप से तैयारी कर ली गई है, सभी शहर के गण्यमान्य लोग अपने हाथों में जिम्मेवारी को लेकर के कार्यक्रम को सफल बनाने का बीड़ा उठाया है।
परम सौभाग्य है की इस कलश यात्रा को भव्य रूप देने के लिए अधिकतर धर्म प्रेमी महिलाओं के घर में वस्त्र पहुंचने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। आज सुबह 7 बजे मंदिर प्रांगण से कलश यात्रा निकलेगी जो नगर भ्रमण करते हुए वापस मंदिर आएगी। मंदिर में पूजन हवन अनुष्ठान के बाद तोरण द्वार उद्घाटन, भंडारा और शाम में भजन संध्या का भव्य आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। सभी धर्म प्रेमियों से आग्रह है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर माता के दरबार को सजाने का कार्य करें। मौके पर अरुण चौधरी, कामता सिंह, विक्रम बजाज, मनोज बजाज, आशा गुप्ता ,विवेक बजाज, पिंटू यादव रमेश रावत, बबलू गुप्ता,बरज किशोर मरांडी के अलावा दर्जनों की संख्या में महिलाएं उपस्थित थीं।
