विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड कार्यालय सभागार भवन में पंचायत समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख जैबुन निशा तथा संचालन प्रखंड विकास पदाधिकारी संजय कोंगाड़ी ने किया। बैठक में जहां एक ओर उपस्थित सदस्यों के द्वारा सरकार के कार्यक्रमों की समीक्षा की गई । वहीं दूसरी ओर बैठक में उपस्थित विभाग के अधिकारियों के द्वारा वर्तमान में सरकार द्वारा चल रही योजनाओं विस्तृत जानकारी दी गई। बैठक में सर्वसम्मति से विष्णुगढ़ प्रखंड को सुखाड क्षेत्र करने का प्रस्ताव पारित किया गया।
प्रखंड में पशु में फैल रहे बीमारियों का उपचार करने, मनरेगा में सामग्री का राशि प्रत्यक्ष रूप से लाभुकों को देने, स्वास्थ्य समितियों को क्रियाशील बनाने, अपूर्ण आवास को पूर्ण करने, क्षेत्र में पुलिस पेट्रोलिंग को बढ़ाने, डीलर स्तर पर गठित निगरानी समिति को क्रियाशील बनाने, आंगनवाड़ी में बच्चों की उपस्थिति बढ़ाने, विष्णुगढ़ जलापूर्ति पाइपलाइन का लीकेज बंद करने तथा गोविंदपुर उच्च विद्यालय के शिक्षिकाओं का प्रतिनिदोजन रद्द करने, समेत कई मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य रूप से प्रमुख जैबुन निशा, वीडियो संजय कोगांडी, सीओ रामबालक कुमार, उप प्रमुख सरयु साव, सांसद प्रतिनिधि भुवनेश्वर पटेल, विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, शेख तैयब चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार, रामचंद्र दांगी, पंचायत समिति सदस्य अजय मंडल, महताब आलम, मुन्नी देवी, घनश्याम पाठक, सुशील मंडल, मुखिया कुंवर हांसदा, राजेंद्र मंडल समेत कई पंचायत समिति सदस्य और विभाग के अधिकारी उपस्थित थे
