निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष हरिमोहन मिश्रा के द्वारा एक सप्ताह पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर एस के मिश्रा को एक ज्ञापन सौंप कर माँग किया गया था की जामताड़ा जिले में रात्रि प्रहर कोई भी दवा दुकान नही खुली होती है, जिससे एमरजेंसी मरीजों को दवा के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिसके बाद आज सिविल सर्जन डॉक्टर एस के मिश्रा ने ड्रग इंस्पेक्टर घनश्याम कुमार को निर्देशित करते हुवे सभी दवा दुकानदारों के साथ बैठक कर रात्रि पहर भी दवा दुकान खुले इसके लिए कहा गया। जिसके बाद ड्रग इंस्पेक्टर द्वारा सभी दवा दुकानदार के साथ बैठक किया। अब जनता की जो समस्या थी उससे निजात दिलाया गया है। इसके लिए जिलाध्यक्ष हरीमोहन मिश्रा ने सिविल सर्जन, ड्रग इंस्पेक्टर और जामताड़ा के दवा दुकानदारों को धन्यवाद दिया है।
उन्होंने बताया कि काफी समय से इस कार्य के लिए प्रयास कर रहा था। मेरे द्वारा ज्ञापन दे कर रात्री में दवा दुकान खोलने के लिए आग्रह किया था। रात्री में दवा दुकानदारों की सुरक्षा के लिए भी मैंने पुलिस अधीक्षक महोदय से बात की है। दवा दुकानदारों की सुरक्षा भी होनी चाहिए। रात्री में लोग छोटी से छोटी दवा के लिए भटकते रहते थे। दवा के बिना रात्री में रोगियों की समस्या गंभीर हो जाती थी। अब जामताड़ा में रात को भी खुली रहेगी दवा दुकानें। जामताड़ा में अब किसी भी जरूरतमंद मरीज को रात को परेशान होना नहीं पड़ेगा। अब मरीजों को रात को भी दवा दुकान खुली मिलेगी और उन्हें जरूरत की दवाएं उपलब्ध कराई जाएगी। इसकी पहल शुरू हो चुकी है। शनिवार को जामताड़ा स्थित औषधि निरीक्षक कार्यालय में ड्रग इंस्पेक्टर मुंजपरा घनश्याम कुमार सवजीभाई ने केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के साथ बैठक कर यह निर्णय लिया।
बैठक में निर्णय लिया गया कि जामताड़ा में 11 दुकान को चिन्हित किया गया।जो रोस्टर वाइज 24 घंटे खुली रहेंगी ताकि किसी भी मरीज को रात्रि को भी आसानी से दवा मिल सके। 11 दुकानों को रोस्टर के हिसाब से रात को भी खुलने का निर्देश मिला है जिसमें उषा मेडिकल, पारस मेडिकल, लाइफ लाइन मेडिकल , मंडल मेडिकल हॉल, पापुलर मेडिकल , न्यू पापुलर मेडिकल ,जूली मेडिकल ,अजय मेडिकल आदि शामिल है ।इस दौरान ड्रग इंस्पेक्टर मुंजपरा घनश्याम कुमार सवजीभाई ने कहा कि अब मरीजों को जामताड़ा शहर में रात्रि को भी आसानी से दवा मिल सकेंगी ।मरीजों की असुविधा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।
सभी चिन्हित दवा दुकानदारों को इसे तत्काल लागू करने का निर्देश दिया है साथ ही कहा गया है कि चिन्हित दुकानों का नाम और उनके संचालक के मोबाइल नंबर के साथ प्रसारित करने का निर्देश दिया गया है उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा है कि आदेश के बाद यदि चिन्हित दवा दुकानें या मोबाइल नंबर रात में बंद मिला तो उसके मिला तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। मौके पर उत्तम कुमार गुप्ता अजय अग्रवाल, सुनील पोद्दार प्रवीण डोकानिया, अमरनाथ सिंह संजय सिंह जाहिद हुसैन नवीन कुमार बादशाह मंडल सहित अन्य कई दवा दुकानदार मौजूद थे।
