विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट
विष्णुगढ़ । विष्णुगढ़ प्रखंड के बेड़ा हरियारा पंचायत में स्थित रमुआ के देवी मंडा परिसर में पांच दिवसीय गणपति पूजा के मेले के चौथे दिन भक्ति जागरण का आयोजन किया गया। जिसमें बोकारो एवं रामगढ़ जिला से आई भक्ति जागरण की टीम ने अपनी कला का बेहतरीन प्रदर्शन किया। जिसमें अलग अलग झांकियां प्रस्तुत की गई । जिसमें राम सीता , लक्ष्मण दर्शन , हनुमान जी द्वारा लंका का दहन ,भोले नाथ के त्रिशूल से अग्नि प्रकट, भोलेनाथ की जटा से गंगा का निकलना , एवं कृष्ण – सुदामा मित्रता का मिलन की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही।
वहीं भक्ति गीतों में ये गणेश के पापा ,लहर लहर लहराई ,मेरी मां की चुनरिया, में महिला, पुरुष ,एवं बच्चे झूमते रहे। भारी बारिश के बाबजूद भीड जमी रही।लोग रात भर भक्ति गीतों में थिरकते नजर आए। भक्ति जागरण के शुरुआत के पहले विष्णुगढ़ के गणमान्य लोंगों को अंगवस्त्र देकर पूजा कमिटी के सदस्यों के द्वारा सम्मानित किया गया। इस मौके पर मुख्य रूप से विष्णुगढ़ प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अरुण कुमार सिंह,डा० आनंद कुमार पाण्डेय, डॉ योगेन्द्र कुमार, पूर्व जिला परिषद सदस्य यशोदा देवी, मीना देवी, बेड़ा हरियारा मुखिया रामचन्द्र यादव, विष्णुगढ़ पंचायत समिति सदस्य पिंकी कुमारी ,चेडरा पंचायत समिति सदस्य मुन्नी देवी ,चेडरा पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक कुमार, बजरंगी कसेरा, मिथलेश कसेरा, उमेश भगत एवं बिनोद कुमार सिंह समेत पूजा समिति के सदस्य उपस्थित थे।
