विष्णुगढ़ से राजेश दुबे की रिपोर्ट

बिष्णुगढ़ । बिष्णुगढ़ प्रखंड के गाल्होवार पंचायत के अंतर्गत तरवाटांड में बुधवार को इफको हजारीबाग के अमित आनंद के द्वारा तरल नैनो यूरिया एवं नैनो डीएपी आधारित कृषक गोष्टी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सभी कृषकों को कृषि एवं खाद से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । कृषि में प्रयोग होने वाले नवीनतम उर्वरक जैसे नैनो तरल यूरिया, नैनो तरल डीएपी ,जल विलय उर्वरक, इनके गुण, प्रयोग विधि ,प्रयोग मात्रा एवं उचित समय तथा साथ ही बोरे वाले यूरिया, डीएपी से होने वाले मृदा एवं वातावरण को नुकसान के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया तथा सरकार द्वारा बोरे वाले खाद में दिए जाने वाले अनुदान के बारे में भी किसानों को जागरूक किया गया।किसानों को सुष्म पोषक तत्वों से होने वाले कमियो को बताया एवं उन्हें दिखाया गया।

बौरान की कमी से आम में, मक्के में कैल्शियम की कमी से टमाटर में ,सल्फर की कमी से सरसों फसल में इत्यादि किसानों के सामने प्रस्तुत किया गया। एस .एफ .ए भानु प्रताप सिंह द्वारा सागरिका तरल एवं बाल्टी के बारे में किसानों को बताया गया। कार्यक्रम के अंत में किसानों के द्वारा पूछे गए प्रश्नों का जवाब भी दिया गया । जिसमें हरि ॐ बीज भंडार के प्रोप्राइटर मुकेश कुमार, तुलसी प्रसाद , कृषक मित्र बसंत नायक,विश्वनाथ महतो, अर्जुन महतो , सेवा महतो, बंधु महतो, किशोर महतो, गुलाब महतो, जागेश्वर राम, काली राम, बद्रि रविदास, लखन महतो, समीम अंसारी, कार्तिक मरांडी,सुंदरलाल मांझी, बैजनाथ महतो, पार्वती देवी ,उर्मिला देवी,सुहावा देवी , भागीय देवी, बिनोद महतो, शिक्षक प्रदीप राम इत्यादि किसान पुरुष एवं महिला ने इस कार्यक्रम में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *