रामावतार स्वर्णकार
इचाक: झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड संयोजक मंडली इचाक ने डुमरी उपचुनाव में झामुमो प्रत्याशी बेबी देवी की जीत पर जश्न मनाया और मिठाई बांटकर खुशी इजहार किया। बेबी देवी ने अपने प्रतिद्वंदी आजसू प्रत्याशी यशोदा देवी को 17100 वोट से हराया। मौके पर प्रखंड 20 सुत्री अध्यक्ष मनोहर राम, 20 सदस्य रामप्रवेश सिंह, दिगम्बर कुमार मेहता, झारखंड मुक्ति मोर्चा के गंगेश्वर मेहता, उमेश मेहता, जदयू केंद्रीय सचिव अर्जुन प्रसाद मेहता, कांग्रेस के कुलदीप राम, कालेश्वर राम, मौलाना मुख्तार, अशोक ठाकुर, लिलो मेहता, अजय गोप, बंशी मेहता, आरजेडी से प्रदीप मेहता, शत्रुघन राम, बसंत मेहता, सीपीअई के गोविंद मेहता, मुखिया प्रतिनिधि राकेश मेहता, सुरेंद्र मेहता, रामफल मेहता, सुरेंद्र मेहता, कुंदन मेहता, राजेंद्र ठाकुर एवं सैकड़ो इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
