रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग/इचाक: थाना क्षेत्र के दरिया गांव निवासी ऑटो चालक चंद्रिका महतो (50) पिता मुलो महतो की मौत बुधवार को बरही थाना क्षेत्र के करसो गांव के समीप सड़क दुघर्टना में हो गई। पुत्र आनंद कुमार ने बताया कि चंद्रिका महतो अपने ऑटो (जेएच 02एएक्स1115) में इंजन का काम करवाने बरही जा रहा था। एनएच 33 में करसों गांव के समीप पीछे से आ रहे एक टाटा मैजिक (बीआर 11एस 9724) ने जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे बरही पुलिस और आसपास के लोगों ने उसे बेहतर ईलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग ले गए। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद बरही पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर गुरुवार को परिजनों को सौंप दिया। इधर घटना की जानकारी मिलते ही पुरे गांव में मातम छा गया। शव के घर पहुंचते ही परिजनों के चीत्कार से पुरा गांव गमगीन हो गया।

पत्नी गीता देवी पुत्र आनंद विशाल पुत्री ललिता देवी समेत परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। चंद्रिका महतो घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था। इधर घटना से मर्माहत दरिया ऑटो चालक यूनियन के लोगों ने गुरुवार को अपने वाहन नहीं चलाए। और परिवहन विभाग से मृत के आश्रितों को मुआवजा देने की मांग की। वाहन नहीं चलने से इचाक- खैरा (वाया दरिया) पथ पर राहगीरों को दिनभर काफ़ी परेशानी हुई। मौके पर भाजपा युवा नेता छत्रधारी मेहता,दरिया ऑटो यूनियन के उमेश मेहता मेहता, शंकर मेहता, राजू कुमार, अशरफ अंसारी, मुमताज अंसारी, राजू कुमार रवि, अजय मेहता, राजकुमार, सरवन कुमार, रंजीत कुमार, बृजेश कुमार, अजय कुमार, मुकेश कुमार, सतीश राम, गुलाबचंद मेहता, संजय राम, प्रेम कुमार, अशोक मेहता, दशरथ महतो, बाबूलाल मेहता, इंद्रजीत कुमार, संजीत कुमार, महेश कुमार समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *