निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । बुधवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष पर इस्कॉन ट्राइबल केयर जामताड़ा के द्वारा निशान शोभा यात्रा निकाली गई। इस शोभा यात्रा में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए । श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर कृष्ण भक्तों के द्वारा बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ निशान शोभायात्रा शिव मंदिर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भगवाना टावर तक निकाली गई। इस शोभा यात्रा में मुख्य आकर्षण का केंद्र बैलगाड़ी रही, काफी संख्या में बैलगाड़ीयां शोभा यात्रा के मुख्य आकर्षण का केंद्र रहा। इस्कॉन ट्राइबल केयर द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष पर कल मंगल आरती, महामंत्र जाप ,दर्शन आरती ,वैष्णो यज्ञ, संध्या आरती भागवत कथा, हरि नाम संकीर्तन एवं महा अभिषेक का आयोजन किया जाएगा एवं शुक्रवार को मंगल आरती, दर्शन आरती, पुष्प अभिषेक, 101 महाभोग एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा।

भाजपा वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि इस्कॉन ट्राइबल केयर के द्वारा श्री कृष्णा जन्माष्टमी महोत्सव के उपलक्ष में बड़े ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ जामताड़ा बाजार में निशान शोभा यात्रा निकाली गई। इस भव्य शोभा यात्रा में पूरे गाजे बाजे और भक्ति पूर्ण माहौल में सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु लोग सम्मिलित हुए। श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को भव्य बनाने को लेकर इस्कॉन ट्राइबल केयर जामताड़ा की ओर से भव्य रूप से तैयारी की गई। इस तीन दिवसीय महोत्सव में विभिन्न प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान एवं भक्ति जागरण का आयोजन होना है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे जामताड़ा वासी बड़े ही धूमधाम के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मना रहे हैं। सभी जामताड़ा वासियों को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की ढेर सारी शुभकामनाएं। मौके पर मुख्य रूप से सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *