रामावतार स्वर्णकार
इचाक । विद्यालय स्तर पर खेलो झारखंड के तहत प्रखंड स्तरीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन बुधवार को के केएन प्लस टू उच्च विद्यालय मैदान में किया गया। जिसमें प्रखंड के मॉडल विद्यालय और कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय समेत 32 मध्य विद्यालय और 8 उच्च विद्यालय और प्लस टू विद्यालय के बच्चों ने भाग लिया। मुख्य अतिथि उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, बीस सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी बंशीधर राम और बीपीओ वंदना श्रीवास्तव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। खेल प्रतियोगिता के दौरान एथलेटिक्स में 100 मीटर, 200मी. 400 मी. 800 मी, 1600 मी दौड़, लॉन्ग जंप, हाई जंप, तीरंदाजी, गोला फेंक, शॉर्ट पुट, खो खो, कबड्डी, बॉलीबॉल, इत्यादि खेलों में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया।

जिसमें अभी तक के प्रदर्शन में अपग्रेडेड हाई स्कूल देवकुली ओवर ऑल चैंपियन बना। मौके पर खेलों झारखंड के नोडल अधिकारी अभिनव गुप्ता, खेल शिक्षक राकेश कुमार, किरण कुमारी, शकील अंजुम, सुधीर मेहता, राजन गुरुंग, शिक्षक कैलाश मेहता, लक्ष्मण कुमार, अरुण कुमार, नौशाद आलम, प्रीति मिश्रा, सुधा कुमारी, प्रेम शिखा कुमारी, राजीव कुमार, प्रदीप कुमार पांडे, लखन प्रसाद मेहता, लक्ष्मी कुमारी, चंद्रदेव राम, अनुपम कुमार, शशि राम, बच्चन कुमार, कृष्णा पांडे, परमात्मा कुमार, गंदौरी राम, अनंत कुमार मेहता, थॉमस पासवान समेत कई विद्यालयों के शिक्षक और गणमान्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *