नई दिल्ली । छह राज्यों की 7 विधानसभा सीटों पर मंगलवार को उपचुनाव के लिए मतदान हो रहा है। इनमें पश्चिम बंगाल की धूपगुड़ी, त्रिपुरा की धनपुर व बॉक्सनगर, केरल की पुडुपल्ली, झारखंड की डुमरी, उत्तराखंड की बागेश्वर और उत्तर प्रदेश की सबसे चर्चित घोसी सीट पर वोटिंग हैं। वहीं, इन सभी सीटों पर उपचुनाव के लिए प्रचार अभियान रविवार को समाप्त हो गया था। वोटों की गिनती 8 सितंबर को की जाएगी।
