रामावतार स्वर्णकार
हजारीबाग । शहर के बाबूगांव चौक स्थित श्यामसुंदर नगर साहा मार्केट के निकट गुरुवार को द्वारिका नेचुरोपैथी एंड वेलनेस सेंटर का उद्घाटन मुख्य अतिथि कांग्रेस नेता मधुसूदन इंद्रगुरु, नेत्रम नेचुरोपैथी के निदेशक डॉ. गौतम कुमार पाण्डेय व सुरेंद्र कुमार पाण्डेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। इस दौरान मुख्य अतिथि ने संचालक को बधाई देते हुए कहा कि आयुर्वेद और नेचुरोपैथी हमारे देश की पुरानी चिकित्सा पद्धति में से एक है। शहर में इस तरह के वेलनेस सेंटर खुलने से मरीजों को काफ़ी सहूलियत होगी। उन्हें ईलाज के लिए बाहर नहीं जाना होगा। नेत्रम नैचुरोपैथी के निदेशक डॉ. गौतम कुमार पाण्डेय ने बताया कि हमारे यहां पुराने और जटिल रोग जैसे लकवा, गूंगा, बहरा, बांझपन, गठिया, शुगर, साइटिका जैसे असाध्य रोगों का इलाज प्वाइंट थेरेपी, मैग्नेट थेरेपी, मड थेरेपी, हाइड्रोथेरेपी और क्रोमोथैरेपी जैसी तकनीक से किया जाता है।

वेलनेस सेंटर में सेल्फ ट्रीटमेंट थेरेपी और एक्यूलाइफ मशीन से जांच की सुविधा भी उपलब्ध है। संचालक रीना मेहता और पुरुषोत्तम कुमार पाण्डेय ने बताया कि द्वारिका नेचुरोपैथ एंड वेलनेस सेंटर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है। हमारे यहां कुशल और अनुभवी विशेषज्ञों द्वारा नैचुरोपैथी तकनीक से पुराने और जटिल रोगों का इलाज किया जाता है। मौके पर प्रभाकर मेहता दरवा देवी, रमेश सिंह, परमेश्वर महतो, विनोद राय, शोभा देवी, सावित्री देवी, मोनिका सिंह, आरके उपाध्याय, ममता देवी, मधुमिता देवी, प्रभुनाथ मेहता, अनिल मेहता समेत कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *