रामावतार स्वर्णकार

इचाक । सावन पूर्णिमा पर इचाक के प्रसिद्ध बुढ़िया माता मंदिर प्रांगण में गुरुवार को पूजा करने वाले हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। पांच बजे सुबह से ही माता मंदिर में पूजा करने के लिए श्रद्धालु महिला पुरुष पहुंचे। पूजा करने का सिलसिला शाम तक जारी रहा। शाम को कीर्तन मंडली के संयोजक रामकिशन वैध के नेतृत्व में जागरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। वहीं मंदिर समिति की ओर से खिचड़ी का भोग प्रसाद का वितरण किया गया। जिले के कई प्रखंडों से आए लोगों ने मंदिर प्रांगण में ही कई बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधकर उनके लंबे उम्र की कामना की। बुढ़िया माता मंदिर में कमिटी के अध्यक्ष सुरेश केशरी, उपाध्यक्ष उदय भगत, सचिव अशोक मेहता, लीलो मेहता, विकास मेहता, डॉ. कौशल मेहता ने शांति व्यवस्था बनाने में अहम भूमिका निभाया।

सावन पूर्णिमा दो दिन होने के कारण दोनो दिन मंदिर में पूजा करने श्रद्धालु पहुंचे एवं गुरुवार को रक्षाबंधन का शुभ मुहूर्त होने से श्रद्धालुओ की भीड़ दिनभर बनी रही। अजय पांडेय, संजय पांडेय, राजेश पांडेय, आदित्य पांडेय, छोटन पांडेय, गुजू पांडेय, मधु पांडेय समेत अन्य पंडितों ने माता मंदिर में पूजा संपन्न कराया।

झुला का उठाया लुफ्त _

श्रावणी मेला के दौरान मंदिर परिसर में लगे तारामाची, ड्रैगन झूले, घुड़सवारी, ब्रेक डांस, टॉय ट्रेन, वाटर बोट समेत अन्य झूले में बैठकर युवक युवतियां एवम बच्चों ने खूब आनंद लिया। मेले के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने और शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए इचाक पुलिस तत्पर नजर आई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *