झरिया । बनियानी निवासी सोनू ने पूरे देश में झरिया का मान बढ़ाया है । झरिया बनियहिर के रहने वाले सोनू कुमार विश्वकर्मा का चयन अंतर्राष्ट्रीय पिकलबॉल जो कि फुकेट थाईलैंड में होने वाला 13 अप्रैल 2022 से 17 अप्रैल 2022 तक होने वाला है। इसका ट्रायल मुम्बई में हुआ और इसी ट्रायल के आधार पर सिलेक्शन हुआ । पूरे भारत में करीब 24 खिलाड़ियों का चयन हुआ । झरिया में एक पिकल बॉल ग्राउंड है जो कि धनबाद के पूर्व महापौर श्री चंद्रशेखर अग्रवाल द्वारा बनाया गया और इसी ग्राउंड में पिकल बॉल के खिलाड़ी अभ्यास करते हैं ।
सोनू कुमार ने अपने सचिव देवानंद पांडे का और टीम कोच गौरव कुमार का शुक्रिया किया और कहा हर कदम पर इन्होंने हमारे लिए बढ़-चढ़कर काम किया है ।