रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रखंड के करियातपुर से असिया मदनपुर जाने वाली सड़क में कन्या प्राथमिक विद्यालय से पारडी टांड़ तक लगभग एक किमी सड़क पर पीसीसी पथ और गार्डवाल निर्माण में संवेदक द्वारा घोर अनियमितता बरती जा रही है। जिससे अक्रोशित ग्रामीणों ने बुधवार को काम बंद करवा दिया। डीएमएफटी फंड से बननेवाले इस सड़क का निर्माण ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल के द्वारा कराया जा रहा है। योजना की लागत लगभग 65 लाख है। योजना में पीसीसी पथ और पुलिया के आसपास गार्डवाल निर्माण कार्य भी शामिल है। इस सम्बन्ध में ग्रामीणों ने उप विकास आयुक्त को एक पत्र लिखकर जांच की मांग की है। जिसमें कहा गया है कि संवेदक द्वारा पथ निर्माण में घटिया मिट्टी युक्त बालू, निम्न स्तर का ईंट, और सड़क निर्माण में बालू के स्थान पर डस्ट का उपयोग किया जा रहा है।

वहीं सीमेंट में कमी और प्राक्कलन के अनुसार सड़क की मोटाई में भी कमी की जा रही है। विरोध करने वालों में आदर्श युवा संगठन के गौतम कुमार, बढन कुशवाहा, बसंत रजक सूरज कुमार मेहता, राजकुमार प्रसाद, संजय रजक, सन्नी कसेरा, हिमांशु कुमार, सुनील प्रसाद, अनिल प्रसाद, कृष्णा कुमार, बबलू कुमार, रोहित रजक, महेंद्र मेहता समेत कई लोग शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *