रामावतार स्वर्णकार
इचाक । थाना क्षेत्र के बरका खूर्द गांव निवासी उर्मिला देवी, (पति गोविंद मेहता) को कोबरा सांप ने काट लिया। जिससे उसकी तवियत बिगड़ने लगी। घटना बुधवार अहले सुबह की है। उर्मिला देवी अपने घर में लगे पाइप में फंसे कचड़े को साफ़ कर रही थी। इसी दौरान पाइप में छिपे कोबरा सांप ने उन्हे काट लिया। स्थिति को देख ग्रामीणों ने इसकी सुचना सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश मेहता को दिया। जिसके बाद उन्होने महिला को ईलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेज दिया। वहीं सांप मित्र एम गोपाल को इसकी सूचना दी। जिसके बाद एम गोपाल घटना स्थल पर पहुंचे। और सांप को पकड़कर अपने साथ ले गए। फिलहाल महिला की स्थिति सामान्य है। बताते चलें कि प्रखंड में एक सप्ताह में सर्प दंश की यह तीसरी घटना है।
बीते शुक्रवार को भी सयाल खूर्द गांव में खेलने के दौरान एक बालक को सांप ने डस लिया था, वहीं रतनपुर में खेत जोतने के दौरान सुधीर महतो को सांप ने कट लिया था। इन दिनों थाना क्षेत्र में सर्प दंश के बढ़ती घटना ने लोगों को बेचैन कर दिया है। सांप मित्र एम गोपाल ने लोगों को सांप से बचने और उन्हे न मारने की सलाह दिया। कहा कि सांप हमारे लिए फायदेमंद है।
