रामावतार स्वर्णकार
इचाक: झारखण्ड सरकार के दमनकारी नीति के खिलाफ़ गोलबंद हो रहे निजी विद्यालय के संचालकों, शिक्षको ने आगामी 19 जुलाई को जिले के तमाम निजी विद्यालय को बंद कर सरकार के दमनकारी नियमों के खिलाफ़ बिगुल फूंकने एलान कर दिया है। इसको लेकर झारखण्ड प्राइवेट स्कूल संगठन के बैनरतले प्रखंड के एसडी मेमोरियल पब्लिक स्कूल, करियातपुर में निजी विद्यालय संचालकों की एक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता संगठन के ज़िला अध्यक्ष विनोद भगत और संचालन प्रखंड सचिव विकास कुमार पाण्डेय ने किया। बैठक में झारखण्ड सरकार द्वारा निजी विद्यालयों के लिए जारी फरमान विद्यालय भवन का नक्शा पास करवाना, विद्यालय के पास भवन और खेल के मैदान के लिए 25 से 50 कट्ठा जमीन उपलब्ध होना, विद्यालय में सोलर प्लेट, अग्निशमन यंत्र, तड़ित चालक लगा होना संबंधी नियमों का विरोध किया गया है।
जिला अध्यक्ष विनोद भगत ने कहा कि सरकार का ये तुगलकी फरमान है। ताकि निजी विद्यालयों के शिक्षा व्यवस्था को चौपट कर प्रदेश में जंगल राज कायम किया जा सके। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आगामी 19 जुलाई को जिले के सभी निजी विद्यालयों को बंद रखा जायेगा और जिले के पैराडाइज रिसॉर्ट में अयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में निजी विद्यालय संचालक और शिक्षक भाग लेकर सरकार के दमनकारी नियमों का विरोध करेगें। बैठक में संगठन के प्रखंड अध्यक्ष अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष लक्ष्मण किशोर मेहता, मीडिया प्रभारी राकेश सिंह, अमरदीप कुमार, रविंद्र कुमार, किशोरी प्रसाद, अजय कुमार, सुरेंद्र मेहता, महेश यादव, सहबाज आलम, अजीत कुमार समेत दर्जनों शिक्षक और संचालक मौजूद थे।
