रामावतार स्वर्णकार
इचाक :थाना क्षेत्र के बरवा गांव में जमीन जोतने को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें दोनों पक्ष से 11 महिला पुरुष घायल हो गए। घटना में गंभीर रूप से घायल कपिल देव प्रसाद मेहता को एचएमसीएच हजारीबाग रेफर किया गया है। जबकी शेष 10 घायलों का इलाज सीएचसी प्रभारी डॉ ओमप्रकाश ने किया । घटना गुरुवार दिन आठ से दस बजे के बीच घाटी। घटना के बाबत दोनों पक्ष के घायलों ने थाना में आवेदन दिया है। जिसमें एक दूसरे पर हरवे हथियार से लैस होकर हमला बोलने तथा जान मारने की धमकी का आरोप लगाया है। प्रथम पक्ष के घायलों में कृष्ना मेहता, दीपक कुमार, अमित कुमार, राज कुमार शिव कुमार और विक्रम कुमार, सचिन कुमार, ब्रजकिशोर मेहता,उमेश प्रसाद मेहता, मंटू मेहता, जीवलाल महतो, चम्पा देवी, पूर्व मुखिया मंजू मेहता, ममता मेहता पर द्वितीय पक्ष के घायल कपिलदेव प्रसाद मेहता ने अपने हिस्से के जमीन जोतने के दौरान लाठी-डंडों से मारपीट करने और जान से मारने का धमकी का आरोप लगाया है।

वहीं द्वितीय पक्ष के घायलो में कपिल देव प्रसाद मेहता, शांति देवी,सावित्री देवी, विक्रम कुमार पर प्रथम पक्ष के कृष्णा मेहता ने अपने हिस्से के जमीन को जोतने से मना करने पर लाठी डंडा से मारकर घायल करने तथा जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। पुलिस दोनों के आवेदनों पर छानबीन करते हुए कानूनी कार्रवाई करने में जुटी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *