निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज केंद्रीय विद्यालय जामताड़ा में स्कूल नर्सरी योजना एवं मिशन लाइफ अभियान अंतर्गत आयोजित समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में वन प्रमंडल पदाधिकारी जामताड़ा अजिंक्य बनकर पहुँचे। जहाँ छात्र, स्काउट गाइड , शिक्षकगण एवं कर्मचारियों को मार्गदर्शन किया। स्कूल की प्राचार्या श्रीमती तिर्की द्वारा सभी का स्वागत एवं प्रस्ताविक किया गया। साथ ही केंद्रीय विद्यालय में छात्रों में पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशील एवं जागरूकता हेतु इको-क्लब की भी स्थापना की गई, जिसमें छात्र विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण विषय पर वर्षभर कार्य करेंगे।
