रामावतार स्वर्णकार
इचाक:भूमि विवाद और पैसे की लेनदेन को लेकर दिनदहाड़े चाकूबाजी की सनसनीखेज खबर थाना क्षेत्र के बोंगा स्थित स्कूल गली मुहल्ला से मिला है। घटना शनिवार को सुबह 9 बजे घटी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बोंगा गांव निवासी संजय कुमार मेहता और प्रदीप कुमार मेहता दोनो के पिता सहदेव महतो और उसके चचेरे भाई अखिलेश कुमार मेहता (35) के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर कहा सुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनो के बीच मारपीट होने लगी। खबर है कि इसी दौरान चाकू से अखिलेश कुमार मेहता (35) और रितेश राज उर्फ छोटू (30) दोनो के पिता बासुदेव महतो पर धारदार हथियार से हमला किया गया। जिससे वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो कर जमीन पर गिर पड़े। दिनदहाड़े हुए इस चाकूबाजी से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई।
घटना की खबर सुनकर प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीश और धनंजय कुमार सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से दोनो घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने घायल अखिलेश कुमार मेहता को मृत घोषित कर दिया वहीं रीतेश उर्फ छोटू को बेहतर इलाज के लिए रिम्स रांची रेफर कर दिया। पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सौप दिया। जिसके बाद उसका अंतिम संस्कार बोंगा स्थित मुक्ति धाम में कर दिया गया।
इधर घटना के बाद आरोपी संजय और प्रदीप परिवार समेत घर से फरार है। इधर घटना को लेकर मृतक अखिलेश के बड़े भाई उमेश प्रसाद मेहता ने इचाक थाना में आवेदन दिया है। जिसमे घटना को लेकर संजय और प्रदीप समेत परिवार के सात लोगों पर हत्या का मामला दर्ज़ कराया है। प्रशिक्षु आईपीएस सह थाना प्रभारी कुमार शिवाशीष ने कहा कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी अभियान चलाया जा रहा है। सभी आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होंगे।
घटना में अखिलेश की मौत से गांव में मातम छा गया। मृतक की मां उर्मिला देवी, पत्नी गायत्री देवी, बहन ममता कुमारी, बेटे सिद्धार्थ और शिवांश का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं घटना की सुचना पाकर जिप सदस्या रेणु देवी, सांसद प्रतिनिधि भागवत मेहता, मुखिया उमेश प्रसाद मेहता,भाजपा के वरिष्ठ नेता बटेश्वर मेहता, कांग्रेस नेता आरसी मेहता, दिंगबर मेहता, रीना मेहता समेत कई समाजसेवी और जन प्रतिनिधि शोक संतप्त परिवार के घर पहुंच कर परिजनों का ढाढस बंधाया।
