निशिकांत मिस्त्री

फैमिली डॉक्टर्स ऑन द फ्रंट लाइन के रूप में मना डॉक्टर्स डे

जामताड़ । देशभर में हर साल की तरह आज भी राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस मनाया जा रहा है। यह दिन जीवन बचाने वाले डॉक्टरों के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करने के लिए मनाया जाता है। यह दिन उन सभी डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों के लिए जश्न मनाने का दिन है, जो बड़े पैमाने पर समाज की सेवा कर रहे हैं। डॉक्टर मनीष कुमार बताते हैं कि कोरोना काल में देश भर के चिकित्सकों ने बिना डरे जिस तरह की सेवा दी वो सम्मान जनक है। कई चिकित्सकों ने अपनी जान तक गंवा दी बावजूद मेडिकल स्टाफ हमेशा फ्रंट लाइन पर खड़े रहे आज के दिन कम से कम डॉक्टर के सम्मान में उन्हें याद जरूर करना चाहिए। डॉ मनीष ने बताया कि 2023 में 33 वां राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे 1 जुलाई को मनाया जा रहा है।

जानते हैं कैसे और क्यों हुई थी इस दिन को मनाने की शुरूआत, महत्व व इस साल की थीम। देश में डॉक्टर्स डे मनाने की शुरूआत 1 जुलाई 1991 से की गई थी यह दिन प्रसिद्ध चिकित्सक शिक्षाविद और बंगाल के दूसरे मुख्यमंत्री डॉ. बिधान चंद्र रॉय के सम्मान में मनाया जाता है। इनका जन्म 1 जुलाई 1882 को बिहार के पटना में हुआ था। सन 1976 में इन्हें भारत रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था। हर साल राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस अलग-अलग थीम के साथ मनाई जाती है। ऐसे में इस बार की थीम हृफैमिली डॉक्टर्स ऑन द फ्रंट लाइनह्व रखा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *