निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । लंबे अरसे से चली आ रही मिहिजाम वासियों की बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा करते हुए आज जामताड़ा विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी नगर परिषद मिहिजाम के राम नगर वार्ड नंबर 15 पहुंचकर भंडारी तालाब के जीर्णोद्धार का शिलान्यास किया। मौके पर काफी संख्या में वार्ड वासी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। उपस्थित वार्ड के लोगों ने बताया इस तालाब के जीर्णोद्धार को लेकर हम लोग काफी दिन से प्रयासरत थे। तालाब काफी गंदा हो गया है और हम लोग इस तालाब में छठ की पूजा भी नहीं कर पाते हैं। मौके पर विधायक ने कहां की गांव के साथ-साथ मैं शहर का भी विकास कर रहा हूं। ऐसे कई अन्य योजनाओं की घोषणा भी मैं बहुत जल्द करने वाला हूं।मिहिजाम शहर के विकास के लिए मुझे जो भी करना पड़ेगा वह मैं करूंगा।

इस तालाब का सौंदर्य करण किया जाएगा और बहुत जल्द यहां मोटर बोट भी देने का काम करूंगा ताकि यहां ज्यादा से ज्यादा लोग आए। साथ ही हमारे श्रद्धालुओं को भी छठ पूजा मनाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। साथ ही साथ विधायक जी ने कहा कि नगर पंचायत जामताड़ा में भी मैंने तीन बड़े तलाब का जीर्णोद्धार पास करा दिया है जिसका शिलान्यास में जल्द करूंगा।.आगे विधायक ने कहा की मेरा एकमात्र मकसद है विकास करना और इसी कड़ी में आपने हाल के दिनों में देखा कि मैंने एनएच 419 चौरंगी मोड़ से पोखरिया भाया जामताड़ा एनएच सड़क का मरम्मती एवं सुदृढ़ीकरण करा दिया हूं। अब यहां के लोगों का आवागमन काफी सुगम हो गया है।जब भी लोग इस सड़क से गुजरते है वो इरफान अंसारी को याद करते है।

मैं क्षेत्र का विकास बड़े ही ईमानदारी से कर रहा हूं और सभी धर्म एवं संप्रदाय के लोगों को एक साथ लेकर चलने का काम कर रहा हूँ। आप लोग यूं ही अपना साथ बनाए रखें और विकास में भागीदार बने।

मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष कमल गुप्ता ने विधायक इरफान अंसारी को अपना कीमती समय निकालने के लिए ढेर सारा धन्यवाद दिया।साथ ही कहा कि मिहिजाम के विकास के लिए हम लोग दिन रात प्रयासरत रहते हैं और जो भी दिक्कतें आती है उसके लिए हमारे विधायक इरफान अंसारी जी हैं जो हमेशा हम लोगों की मदद करते हैं। हमारा एकमात्र लक्ष्य है विकास करना जो हम लोग मिलकर कर रहे हैं। मौके पर पूर्व नगर अध्यक्ष कमल प्रसाद गुप्ता पूर्व नगर उपाध्यक्ष शांति देवी नागेश्वर प्रसाद साह संजय कुमार शर्मा राज किशोर प्रसाद सदानंद मंडल रंजीत ठाकुर विवेक कुमार परवेज रहमान किशन कुमार शर्मा पूर्व वार्ड पार्षद सुनीता देवी महावीर राय यासर नवाज विजय भंडारी अजीत कुमार शर्मा रवि पासवान किशोर प्रसाद ठाकुर परिमल मंडल जुगनू राय सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *