झरिया । रेलवे क्रॉसिंग खोलो अभियान को लेकर आम जनता के द्वारा जामाडोबा अम्बेडकर चौक पर आज शाम 5 बजे आमसभा आहूत किया गया जिसका अध्यक्षता जिया अहमद ने किया ओर मंच संचालन बिपिन सिंह ने किया।
जिसमे 1 साल 6 महीने से बन्द पड़े रेलवे क्रॉसिंग को खोलने की बात की गई, इससे पूर्व हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था । जिसमे लगभग 4 हजार लोगों ने हस्ताक्षर किया और आम जनता की मांग है की हमे ओभर ब्रिज नही रास्ता चाहिए।
सड़क बन्द होने से वृद्ध व्यक्तियों, छात्रों, इलाज करवाने वाले मरीजों, दुकानदारों, खाद्य सामाग्री लेने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिससे कारण आम जन लोगो की मांग है जल्द से जल्द रेलवे क्रॉसिंग खुलवाया जाए नही तो आम जनता का आक्रोश कभी भी फुट सकता है जिसका जिम्मेदार जिला प्रसासन ओर रेलवे प्रसासन की होगी।
सभा मे उपस्थित छात्र नेता राकेश सिंह, रणधीर सिंह, मजदूर नेता ओम प्रकाश सिंह, मनीष सिन्हा, शुभाशीष रॉय, भाजपा नेता योगेन्द्र यादव, कॉंग्रेस नेता शमशेर आलम, लोजपा नेता बेलाल खान, वार्ड पार्षद में वार्ड 40 के सुजीत सिंह, वार्ड 39 के जय कुमार, वार्ड41 के अनुरंजन सिंह, किन्नर समाज की दर्जनों लोग आये, जामाडोबा बाजार के सैकड़ों दुकानदार ओर आम जनता सामिल थे ।