अजय कुमार जीतू
कतरास । बीसीसीएल क्षेत्र संख्या 4 के वेस्ट मुडीडीह कोलियरी में प्रबंधन द्वारा 20 घंटो तक लगातार बिजली काटे जाने से उग्र हुए स्थानीय लोगो ने रविवार को कोलियरी कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया.सूचना पाकर मौके पर पहुँची तेतुलमारी पुलिस व सीआईएसएफ टीम ने लोगो को समझा बुझाकर शांत करवाया. वही पीओ एस बनर्जी ने तुरंत बिजली को सुचारू करवाया ।
मौके पर राजकुमार पासवान, बबलू दास, हरखू दास,संजीत सिंह, टोनी सिंह, लालू यादव ब्रम्हदेव साव,पंकज राजभर,बंटी राय, राजू चौहान,राहुल चौहान, रवि चौहान आदि थे।