धनबाद । जिले के निरसा थाना क्षेत्र के गोपालगंज मोड़ में शनिवार की दोपहर को भीषण सड़क हादसा हुआ। जिसमे एक महिला की दर्दनाक मौक हो गई।
बताया जाता है कि गोपालगंज मोड़ के समीप एक पति और पत्नी बाइक से अपने निवास रामकनाली जा रहे थे। तभी एक अनियंत्रित गैस टैंकर ने बाइक सवार को रौंद दिया। जिसके बाद पत्नी को गंभीर हालत में धनबाद के एसएनएमएमसीएच लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पति की स्थिति गंभीर बनी हुई है। वही पुलिस ने गैस टैंकर को जप्त कर थाना ले गई है।
घटना की जानकारी मिलने पर परिजन धनबाद के एसएनएमएमसीएच पहुंचे। जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। वही मृतक महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।