रामावतार स्वर्णकार
इचाक । जीएम कॉलेज के संस्थापक और महान पर्यावरणविद स्व.घनश्याम मेहता की जयंती और विश्व पर्यावरण दिवस पर जीएम महाविद्यालय परिसर में पौधा रोपण किया गया। परिसर में कई उन्नत किस्म के फलदार और छायादार पेड़ लगाए गए। इससे पूर्व प्राचार्य शंभू कुमार व सचिव विनय कुमार ने महाविद्यालय के संस्थापक और अपने पिता स्व. घनश्याम मेहता के चित्र पर माल्यार्पण और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। तथा समाजहित में उनके उल्लेखनीय योगदान को याद किया। कहा कि पर्यावरण प्रेमी शिक्षाविद और समाजसेवी स्व. मेहता ने जीवन पर्यंत पर्यावरण संरक्षण और शिक्षा के स्तर को सुधारने का काम किया। उनके सपनों को जीवन पर्यंत साकार करते रहना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इस दौरान महाविद्यालय परिवार के प्रत्येक सदस्यों ने अपने जीवन में कम से कम 10 पेड़ लगाने और पर्यावरण सरंक्षण का संकल्प लिया। मौके पर प्रभारी पंकज कुमार, शिक्षक रत्नेश कुमार राणा, संगम कुमारी, नीतू कुमारी, उज्जवल कुमार, मनोज कुमार मेहता, काजल सिंह, प्रन्नत कुमार, बिनोद कुमार मेहता, कृष्ण कुमार मेहता, प्रिया कुमारी, संजय प्रजापति, सुनीता टोप्पो, ललिता देवी समेत पुरा महाविद्यालय परिवार उपस्थित रहा।
