रामावतार स्वर्णकार
इचाक:थाना क्षेत्र के लुंदरू गांव से एक सनसनीखेज खबर सामने आई है। जहां बिजली के तार चोरी कर रहे गए दो चोरों को ग्रामीणों ने रंगे हाथ धर दबोचा। प्राप्त जानकारी के अनुसार लुंदरू गांव में रविवार की रात लगभग 12:00 बजे 4-5 मोटरसाइकिल से 8-10 युवक गांव में आकर कुछ संदिग्ध गतिविधि करते नजर आए और गांव होते हुए ढकनी पोखर और बंडा आहार की तरफ बढ़े वहां जाकर बिजली के पोल में लगे तार को काटने लगे कुछ देर बाद बिना नंबर प्लेट लगा एक पिक अप वैन और एक सफेद रंग का बोलेरो गांव के अंदर घुसा। चोरों की गतिविधि से ग्रामीणों की नींद खुल गई और उन्हें समझते देर नहीं लगी कि हर बार की तरह इस बार भी चोर तार की चोरी करने आए हैं। उन्होंने तत्परता दिखाते हुए पहले गांव से निकलने वाले सभी रास्ते को अवरुद्ध कर दिया और दो चोर को रंगे हाथ धर दबोचा और जमकर पिटाई कर डाली। ग्रामीणों की आहट पाकर बाकी चोर खेत के रास्ते कटे तार को लेकर फरार हो गए। और जाते जाते तार को तिउज जंगल में फेककर भाग खड़े हुए। पकड़े गए चोरों की पहचान दारू थाना क्षेत्र के चोरिया गांव निवासी शत्रुघ्न सिंह उर्फ सत्तो सिंह के पुत्र डब्लू सिंह (32) और नंदकिशोर सिंह के पुत्र नीरज कुमार सिंह (30) के रुप में की गई है। वहीं घटना स्थल से एक बाइक (जेएच 02बीडी 4801) भी बरामद किया गया। चोर पकड़े जाने की सुचना पूरे क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई। चोर को देखने ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह होते ही मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र कुमार दास, पंसस मालती देवी, पंसस प्रतिनिधि मनोज यादव, समाजसेवी कृष्णा यादव, वार्ड सदस्य बिरेंद्र यादव समेत कई लोग घटनास्थल पर पहुंचे। और घटना की सुचना इचाक थाना और बिजली विभाग को दिया। सुचना पाकर जेई अमित कुमार शर्मा इचाक पुलिस को लेकर घटना स्थल पर पहुंचे और आरोपियों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

क्या कहते है जेई

जेई अमित कुमार शर्मा ने कहा कि घटना को लेकर इचाक थाना में आवेदन दिया गया है। विभाग की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले बक्शे नहीं जायेंगे। चोरों की निशानदेही पर दारू थाना क्षेत्र के तिउज के जंगल से एक किमी केबल वायर मिला है। किसान परेशान न हों। केबल कटे बिजली के पोल में शीघ्र केबल लगाकर सिंचाई हेतू बिजली बहाल की जाएगी।

सुनसान इलाके में लगे बिजली के तार पर रहती है चोरों की नजर

लुंदरू गांव निवासी मनोज यादव, सुधीर कुशवाहा, हुलास कुशवाहा, प्रमोद कुमार, सुनिल यादव ने बताया कि पकड़े गए चोर डब्लू सिंह और नीरज सिंह को दिन में भी गांव का रेकी करते देखा गया है। उन्होने बताया कि चोरों ने ढूबा नदी, ठूठी टांड़, ढकनी पोखर, मंझौसा आहर, डाढा नदी, शिवशक्ति गंगाधाम से सरैया आहार तक, गंगी जमुनी नदी, जोतो टांड़ समेत कई स्थानों से सैकड़ो पोल के तार चुराकर ले गए। जिससे सिंचाई में परेशानी हो रही है। बताते चलें कि चोरों की सक्रियता ने किसानों का जीना हराम कर रखा है। फ़रवरी माह में फुरूका स्थित तीन ट्रांसफार्मर का आर्मेचर निकाल कर रफू चक्कर हो गए। वहीं एक सप्ताह पूर्व जलौंध गांव के सात पोल से तार काट लिया। तो वहीं मोकतमा गांव में दर्जनों लोगों का टुल्लू पंप चोरी कर ले भागे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *