रामावतार स्वर्णकार
इचाक । जैक द्वारा जारी 12 वीं के रिजल्ट में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जगन्नाथ महतो इंटर महाविद्यालय उरुका के विद्यार्थियों का शानदार प्रदर्शन रहा। जहां इंटर वाणिज्य का परिणाम शत-प्रतिशत रहा तो तो कला में भी 99 प्रतिशत विद्यार्थियों ने सफ़लता पाई। दिलचस्प बात ये रही कि कॉलेज के तीन छात्राओं समेत चार विद्यार्थियों ने जिला टॉप 10 में अपनी जगह बनाकर अपने माता पिता, महाविद्यालय और प्रखंड का नाम रौशन किया। करियातपुर की शिवानी कुमारी ने 447(89.40%) अंक लाकर जिला टॉप 10 में तीसरा स्थान और प्रखंड में प्रथम, जबकि सिमरन कुमारी 444 (88.80%) अंक लाकर पांचवां स्थान, विशाखा कुमारी ने 441(88.20%) अंक लाकर सातवां स्थान और फुरुका के प्रियांशु कुमार 440 (88.00%) अंक लाकर आठवां स्थान हासिल किया।

वहीं निशांत कुमार 427 (85.40%), सूरज कुमार 425 (85.00%) ,रूपेश कुमार 421 (84.20%), उपासना कुमारी 420 (84.00%), संध्या कुमारी 415 (83.00%), नेहा कुमारी 412 (82.40%), सपना कुमारी 409 (81.80%), ब्यूटी 406 (81.20%), ओम 406(81.20%) और आशीष कुमार 400 (80.00/%) अंक प्राप्त किए । कॉमर्स के सभी विधार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए वहीं कला में 345 विद्यार्थी शामिल हुए थे। जिसमें 179 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से, 156 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से और 3 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए। प्राचार्य बसंत कुमार ने इस शानदार उपलब्धि पर कॉलेज में मिठाईयां बांटी और बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। महाविद्यालय के अध्यक्ष बटेश्वर प्रसाद मेहता, सचिव जीतेश्वर प्रसाद उर्फ भरत मेहता ने इस शानदार उपलब्धि पर बच्चों और महाविद्यालय परिवार को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कहा कि यह उपलब्धि शिक्षकों और बच्चों के कड़ी मेहनत और लगन का परिणाम है। बधाई देने वालों में प्रो. विजय कुमार दास, प्रो. राम प्रकाश मेहता, प्रो. राजेंद्र यादव, प्रो. उमेश कुमार,प्रो. प्रदीप कुमार, प्रो. प्रेमचंद कुमार पन्त, प्रदीप कुमार, जयप्रकाश कुमार, भुनेश्वर प्रसाद मेहता, सुरेंद्र मिश्रा, सुषमा देवी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *