रामावतार स्वर्णकार
इचाक: जैक द्वारा जारी इंटर कला एंव वाणिज्य परीक्षा 2023 का परिणाम घोषित हुआ। जिसमें आदर्श इंटर कॉलेज इचाक के छात्र छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया है। कॉलेज के कला मे 99% विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए वहीं वाणिज्य का परिणाम शत प्रतिशत रहा। कला संकाय से महाविद्यालय के कुल 1245 विद्यार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए । जिसमें 765 प्रथम श्रेणी से, 462 द्वितीय श्रेणी से तथा 2 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी से सफ़लता हासिल कर अपने माता पिता एवं कॉलेज का नाम रौशन किया। वहीं वाणिज्य परीक्षा में शामिल सभी 12 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए। कला में अमीषा कुमारी ने 441 (88.20%) अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी। वहीं
अमन कुमार 435 (87.00%) लाकर दुसरे तथा
सीमा कुमारी 432 (86.40%),
सोनम परवीन 431 (86.20%)
श्रेया कुमारी अंक 427 (85.40%), कुंदन कुमार 426 (85.20%), संदीप प्रसाद मेहता 421 (84.20%), सौरभ नारायण 419 (83.80%), विशाल कुमार 418(83.60%), कृती कुमारी 415 (83.00%) अंक लाकर कॉलेज का नाम रोशन किया। वहीं कॉमर्स में कसिस नाज 400 (80.00%) अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी। वहीं, आसिफ अहमद 399(79.80%) अंक
इरम निसात अंसारी 377 (75.40%) लाकर कॉलेज का मान बढ़ाया। प्राचार्य श्री मनीष कुमार एवं सचिव जीवन कुमार ने सभी छात्र छात्राओं को उनके सफ़लता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। बधाई देने वालों में प्रो मनोज कुमार, युगेश कुमार, ओंकार मेहता,प्रो कैलाश कुमार, राजेश प्रसाद, धर्मेंद्र कुमार, बैजनाथ प्रसाद, प्रो मुन्ना पांडे, प्रो कुमारी अंजली ,संगीता कुमारी,आई ममता मेहता, प्रो सुलेखा कुमारी,सतेंद्र राणा, बासुदेव पांडे, सुरेंद्र शर्मा सहित सभी शिक्षक शिक्षिका शामिल हैं।