निशिकांत मिस्त्री

जामताड़ा । बुधवार को गांधी मैदान जामताड़ा के समीप भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रव्यापी महा जनसंपर्क अभियान के तहत प्रधानमंत्री आवास लाभार्थी महासम्मेलन का आयोजन किया गया। इस प्रधानमंत्री लाभार्थी महासम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। प्रधानमंत्री लाभार्थी महासम्मेलन में जामताड़ा नगर के हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थ हुए लाभार्थियों ने भाग लिया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने महासम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री के जनकल्याणकारी योजनाओं एवं सफल नीतियों के बारे में लोगों को बताया। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी के कुशल नेतृत्व में हमारा देश में विकास एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के उत्कृष्ट कार्य हुए हैं।

प्रधानमंत्री के जन कल्याणकारी योजनाओं से करोड़ों भारतवासी लाभान्वित हुए हैं। हमारे देश के गांव के एक एक युवक नौजवानों से लेकर वैश्विक स्तर के सभी लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व का लोहा माना है। प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के सर्वश्रेष्ठ योजनाएं जैसे प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना , प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना जैसे सैकड़ों योजनाएं का लाभ देश के सभी नागरिकों को समानांतर रूप से सबका साथ सबका विकास के तहत प्रदान किया जा रहा है। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने जानकारी देते हुए कहा कि जामताड़ा शहर के लोगों को प्रधानमंत्री के हर जन कल्याणकारी योजनाओं से हजारों की संख्या में लाभ मिला है। प्रधानमंत्री आवास का लाभ लेने के मामले में जामताड़ा शहरी क्षेत्र पूरे भारतवर्ष में सबसे अव्वल दर्जे पर हैं। मौके पर हजारों की संख्या में प्रधानमंत्री जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *