इचाक की जनता ईमानदार और मेहनती, काफ़ी कुछ सीखने को मिला- शताब्दी मजूमदार

रामावतार स्वर्णकार
इचाक । अपने प्रशिक्षण के दौरान इचाक अंचल कार्यालय में बतौर सीओ पद पर कार्यरत प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार का स्थानांतरण हजारीबाग जिला मुख्यालय में हो गया। विदाई के पूर्व गुरुवार को अंचल के जन प्रतिनिधियों ने प्रशिक्षु आईएएस को बुके देकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस दौरान प्रशिक्षु आईएएस ने उपस्थित लोगों के साथ अपने अनुभव को साझा करते हुए इचाक की जनता को ईमानदार, मेहनती और सहयोग पूर्ण व्यवहार करनेवाला बताया। कहा कि डेढ़ माह के कार्यकाल में इचाक की जनता से काफ़ी कुछ सीखने को मिला। उन्होने अपने कार्यकाल के दौरान इचाक बाजार में मार्केट शेड में बदलाव, मवि डाढा और उवि तिलरा कवातु में चहारदीवारी का निर्माण कार्य को डीएमएफटी मद से मंजूरी देने की बात कही। उन्होनें यूपीएससी परीक्षा में लड़कियों की सफ़लता पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि आज की लड़कियां किसी क्षेत्र में लड़कों से कम नहीं। माता पिता अपनी बच्चियों के साथ भेदभाव न करें, बल्कि उनके सपनो के उड़ान में पंख देने का काम करें तो निसंदेह लड़कियां हर क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहराएगी। मौके पर सीओ मनोज कुमार महथा, उप प्रमुख सत्येंद्र कुमार मेहता, मुखिया संघ के ज़िला अध्यक्ष रंजित कुमार मेहता, पंसस मुकेश उपाध्याय, रेणु देवी, सन्तोष कुमार मेहता उर्फ मुकेश, प्रदीप मेहता, सत्तन मेहता उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *