कृष्णा प्रसाद
मिहिजाम । चित्तरंजन रेल इंजन कारखाना (चिरेका) के महाप्रबंधक कार्यालय प्रशासनिक भवन स्थित सभागार में सतीश कुमार कश्यप, महाप्रबंधक की अध्यक्षता में राजभाषा क्रियान्वयन समिति 2023 की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में मुख्य राजभाषा अधिकारी सह प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर श्री यू.के. पांडेय सहित अन्य प्रमुख विभागाध्यक्ष, राजभाषा विभाग के कर्मचारी गण उपस्थित थे। इस दौरान राजभाषा विभाग द्वारा प्रकाशित गृह पत्रिका ‘अजय धारा’ का विमोचन भी महाप्रबंधक महोदय के कर कमलों द्वारा किया गया। इस मौके पर महाप्रबंधक महोदय ने हिंदी के विकास में उत्कृष्ट और प्रशंसनीय योगदान करने के लिए 5 कर्मचारियों को पुरस्कृत किया।
श्री कश्यप ने राजभाषा में होने वाले विविध कार्यों की समीक्षा करते हुए अपने संबोधन में कहा कि एक भाषा के रूप में हिंदी ना सिर्फ भारत की पहचान है बल्कि यह हमारे जीवन मूल्यों, संस्कृति एवं संस्कारों की सच्ची संवाहक, संप्रेषण और परिचायक भी है। हिंदी सरल, सहज और सुगम भाषा होने के साथ-साथ विश्व की संभवतः सबसे वैज्ञानिक भाषा है। चिरेका का यह प्रयास है कि हिंदी के प्रयोग प्रसार के लिए उचित माहौल तैयार किया जा सके और यहां के कार्यालयों में अधिक से अधिक कार्य हिंदी में हो। बैठक सभागार में लोकप्रिय कवि सुमित्रानंदन पंत के जयंती को लेकर उनके तस्वीर पर श्री कश्यप के द्वारा माल्यार्पण तथा साहित्य विमर्श किया गया। बैठक का संचालन राजभाषा अधिकारी, चिरेका डॉ मधुसूदन दत्त ने किया।