निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शनिवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष जामताड़ा बिरेंद्र मंडल 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन समापन समारोह में भाग लेने नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नयाडीह गांव पहुंचे। नारायणपुर क्षेत्रवासियों के विशेष आमंत्रण पर हरिनाम संकीर्तन समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। इस धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में पहुंचने पर भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल का नारायणपुर क्षेत्रवासियों के द्वारा बॉबी रूप से स्वागत किया गया। संकीर्तन समापन समारोह में स्थानीय कलाकारों के द्वारा लोकलुभावन झांकी और नृत्य की प्रस्तुति की गई, वही दूसरी ओर बाहर से आए प्रसिद्ध संकीर्तनया के द्वारा हरि नाम कीर्तन का गायन किया गया। हरिनाम संकीर्तन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत नयाडीह देवलवाड़ी में बड़े ही धूमधाम के साथ भक्ति पूर्ण माहौल में 24 प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। बड़े ही उत्साह के साथ धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम में इस क्षेत्र के सैकड़ों माताएं बहने और भक्तजन उपस्थित रहे। बड़े ही गर्व की बात है कि आए दिन वैशाख के पवित्र माह में जामताड़ा जिला अंतर्गत विभिन्न गांव में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया जा रहा है। इस तरह के धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन होना हम सभी सनातनियों के लिए बड़े ही गर्व की बात है कि हम सभी आधुनिक युग में अपने धर्म और संस्कृति से जुड़कर धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं। हरिनाम संकीर्तन में प्रभु नाम के गुणगान मात्र सुनने से हमारे अंदर की दुर्भावना , दुख और नकारात्मक ऊर्जा दूर होकर हमारे शरीर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है और हमें अपने कार्य करने में हमारे शरीर में एक नई ऊर्जा का संचरण होता है। भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि किसी भी प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान कार्यक्रम के लिए आवश्यकता पड़ने पर हम हर तरह से मदद देने के लिए तत्पर हैं। मौके पर सैकड़ों की संख्या में क्षेत्रवासी लोग उपस्थित रहे।
