निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । भारतीय जनता पार्टी की जिला कार्यसमिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा, दुमका सांसद सुनील सोरेन, सारठ विधायक रणधीर सिंह, जिलाध्यक्ष सोमनाथ सिंह के अलावे पार्टी के अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। जिला भाजपा में गुटबाजी अपने चरम पर आ गई है और यह अब दिखने भी लगा है। शनिवार को भाजपा कार्यालय में जिला कार्यसमिति की बैठक में गुटबाजी का चरमोत्कर्ष देखने को मिला। जब कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए और भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के जिला अध्यक्ष जावेद अंसारी की पिटाई कर दी और पिटाई करने वाले कोई और नहीं सांसद घुट के समर्थक थे। यह आरोप अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष जावेद अंसारी ने लगाया है।

जावेद ने बताया कि सांसद के द्वारा क्षेत्र में कोई कार्य नहीं किया गया है। इस चीज को रखने के लिए हुए कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए थे। जिलाध्यक्ष को भी उन्होंने इस बात की जानकारी दी। लेकिन इससे पहले कुछ बोल पाते सांसद के समर्थकों ने उनकी पिटाई कर दी। जावेद अंसारी के अनुसार सांसद समर्थक उनके दाढ़ी को पकड़कर घसीटते हुए नीचे कर दिया। भाजपा प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने बताया कि मेरे समक्ष इस तरह का कोई घटना नहीं घटी है अगर घटी है तो आवश्यक कार्यवाही भी की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *