रामावतार स्वर्णकार
इचाक । विश्वकर्मा औद्योगिक स्वावलंबी सहकारी समिति लिमिटेड मांगुरा के बैनर तले पंचायत भवन मंगुरा में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दिनेश्वर राणा और संचालन डॉ प्रमोद कुमार ने किया बैठक में उपस्थित मुख्य अतिथि प्रखंड योजना पदाधिकारी राजेश कुमार ने उपस्थित लोगों को गांव में क्लस्टर की विशेषता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार लघु और कुटीर उद्योगों को बढ़ावा देने के उद्देश्य पंचायत में क्लस्टर निर्माण कर लोगों को रोजगार से जोड़ने का काम कर रही है। ताकि उनके जीवन स्तर में सुधार हो कहां की एक छत के नीचे गांव के हर कारीगर लकड़ी के विभिन्न आकर्षक वस्तुओं का निर्माण करेगें। जिसे सरकार खरीद कर बाजारों में बेचने का काम करेगी।
इससे ग्रामीण ग्रामीणों की आमदनी बढ़ेगी और जीवन स्तर में सुधार होगा। समय समय पर कलस्टर में निर्माण संबंधी प्रशिक्षण भी दिया जायेगा। इस दौरान मशहूर काष्ठ कलाकार दिनेश्वर राणा के बनाए कई आकर्षक वस्तुओं को देख लोग हैरान रह गए। और जमकर तारीफ किया। मौके पर डॉ कौशल कुमार मेहता, महेश वैद्य, बलराम महतो, संजय राणा, बिंदेश्वर मेहता, शहनाज खातून, रेखा राना, रिजवाना खातून, पूजा कुमारी, पूनम देवी, जयकांत पांडे, जयंती देवी, सुनीता देवी, पुष्पा देवी, परमेश्वर राणा, कपूर देवी, रीता देवी, समेत कई लोग उपस्थित थे।
