रामावतार स्वर्णकार
इचाक । सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में कैंपियन बेसिक अकैडमी के छात्र छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रौशन किया। बलजीत कौर 96% अंक के साथ पूरे विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। गौरतलब है कि परीक्षा के कुछ दिन पहले ही इनके पिता पप्पू सरदार की असामयिक मृत्यु होने के बावजूद ये अपनी पढ़ाई पूरी लगन और मेहनत से की। बेहद साधारण परिवार से आने वाली बलजीत कौर अपनी सफलता का श्रेय अपने अभिभावकों एवं शिक्षकों को देती है।
विद्यालय में प्रथम 20 टॉप स्थान प्राप्त करने वाले छात्रों में सुमित कुमार 95%, आकृति रानी 93%, आरुषि रानी 92%, पवन कुमार अग्रवाल 90%, श्रेया चंद्रा 89.4%, अंशु कुमारी 88.6 %, लक्ष्मी रानी 88%, दिनेश कुमार वर्मा 87.4%, निखिल राज 87%,अन्नू श्री 85.6%, बिट्टू कुमार 84.6%, नंदनी राणा 82%, सलामत अंसारी 81.6%, अविनाश कुमार 81%, आकाश कुमार 80.2%, सुजल गुप्ता 80%, धीरज कुमार राणा 80%,सना सिंह 80%, सौम्या पाठक 80% के साथ सफल रहे। विद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा।
इस अवसर पर विद्यालय के सचिव बीरबल प्रसाद, प्रबंधक गणेश शंकर मदन तथा प्रचार्या सुरभि वर्मा ने विद्यार्थियों के शानदार सफलता पर उन्हें बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मौके पर प्रचार्या सुरभि वर्मा ने बच्चो की सफलता का श्रेय शिक्षकों के सही मार्गदर्शन और विद्यार्थियों के कड़ी मेहनत को दिया। कहा कि ग्रामीण क्षेत्र होने के वावजूद विद्यालय के अनुभवी शिक्षकों ने अनुशासन पूर्वक बच्चों का सही मार्गदर्शन किया। जिसके ऐतिहासिक परिणाम ने विद्यालय का नाम रौशन किया।
