निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । आज आजसू पार्टी के आवासीय कार्यालय में पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार महतो ने संगठन को विस्तार करते हुए गोराई नाला मंडल के नए कार्यकारी अध्यक्ष बबलू गोराई और गोपालपुर मंडल के रूप में नए कार्यकारी अध्यक्ष ईश्वर मंडल को मनोनीत किया गया। उन्हें माला पहना कर नई जिम्मेवारी को सौंपने का काम किया। इस मौके पर पार्टी के केंद्रीय सचिव सह संथाल परगना के प्रभारी तरुण गुप्ता ने दोनों मनोनीत अध्यक्षों को माला पहनाकर स्वागत किया और कहा कि निश्चित तौर पर पार्टी ने आप दोनों नौजवानों को संगठन के महत्वपूर्ण जिम्मेवारी देते हुए कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का जो निर्णय लिया है, उसका मैं स्वागत करता हूं, आने वाले समय में आप सभी के नेतृत्व में पार्टी मजबूत होगी और जमीन स्तर तक पार्टी का संगठन विस्तार होगा ।
आज के परिवेश में जब झारखंड में एक ऐसी सरकार चल रही है ,जो आम लोगों की विश्वास को तोड़ने का कार्य कर रही है, झारखंड में रहने वाले मूलवासी आदिवासी की दयनीय स्थिति है और अपनी पहचान के लिए व्याकुल हो कर तड़प रहा है, यहां के मूलवासी आदिवासी और यहां के रेयत को झारखण्ड मैं कोई अपनी पहचान मिल पा रही है ना स्थानीयता के नाते उन्हें नौकरी मिल पा रही है। इस भीषण गर्मी में आम जनता पानी के लिए तरस रहा है और सरकार चैन के नींद बंसूरी बजा रही है ।जामताड़ा विधानसभा की समुचित विकास और विश्वास के लिए आप सभी पार्टी कार्यकर्ताओं की बहुत ही महत्वपूर्ण जिम्मेवारी बनती है, आज से ही संगठन के विस्तार को मजबूती देने के लिए जो भी करना पड़े उसे करने का कार्य करिए। मौके पर रमेश पंडित रमेश रावत अशोक सिंह साजिद अंसारी के साथ दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।
