रामावतार स्वर्णकार
इचाक । प्रशिक्षु आईएएस शताब्दी मजूमदार ने शनिवार को प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव डाढा में स्थित मॉडल स्कूल का दौरा किया। वहां के विद्यार्थियों से रूबरू हुई और बच्चों से विद्यालय में दिए जा रहें शिक्षा और पाठयक्रम से सम्बन्धित प्रश्न पूछे। साथ ही सुदूरवर्ती पंचायत में बने मॉडल विद्यालय में बच्चों के आवागमन अथवा अन्य समस्याओं को जाना। बच्चों को सफलता के कई टिप्स दिए। सिविल सर्विसेज से जुड़ी तैयारियां एवं शिक्षा को लेकर भी विद्यार्थियों के साथ चर्चा की। इस दौरान उत्सुक विद्यार्थियों ने भी प्रशिक्षु आईएएस से गुफ्तगू किया। इससे पहले विद्यालय पहुंचने डाढा पंचायत की मुखिया सुनिता देवी ने पुष्प गुच्छ, अंगवस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर प्रशिक्षु आईएएस का स्वागत किया।
विद्यालय और गांव की समस्याओं से रूबरू कराया। साथ ही डाढा गांव को मॉडल गांव बनाने की मांग की। जिसे प्रशिक्षु आईएएस ने स्वीकार किया। इसके बाद उन्होने मॉडल विद्यालय के भवन तथा जीर्णोद्धार कार्य का जायज़ा लिया। विद्यालय में विद्यार्थियों के लिए डेस्क टेबल, पानी पीने की सुविधा, बिजली पंखे के अलावे कई महत्वपूर्ण सुविधाओं पर उन्होंने विद्यालय प्रबंधन को निर्देश दिए हैं। साथ ही साथ जल्द ही इन सभी महत्वपूर्ण जरूरतों पर पूरा करने की बात कही। इसके बाद उन्होंने बहुचर्चित मिडिल स्कूल डाढा का भी जायजा लिया। विद्यालय कैम्पस की साफ़ सफाई, शौचालय, पठन पाठन की विधि व्यवस्था देख अभिभूत हुई और विद्यालय प्रबंधन की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि दयानंद मेहता, मॉडल विद्यालय के प्रधानाचार्य शाहनवाज आलम, शिक्षक संजय कुमार दास, पवन चौधरी, श्वेता आनंद, रेखा अग्रवाल, वही मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य चितरंजन दास, सहायक शिक्षक सेवा दास, संजय मिश्रा, उर्मिला देवी, मनोज कुमार, सत्य नारायण दास के अलावे कई लोग उपस्थित थे।
