राँची । राजधानी रांची के व्यस्त इलाकों में से एक अरगोड़ा चौक के पटेल पार्क के सामने गली में एक युवती को गोली मार कर हत्या कर दी गई है । मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार अपराधी युवती को गोली मारकर फरार हो गए।
मौके पर अरगोड़ा थाना पुलिस पहुंचकर गंभीर रूप से घायल युवती को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेज दिया। घटनास्थल से गोली का खोखा भी बरामद हुआ है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस त्वरित कार्रवाई पर जुट गई है। बताया जा रहा है कि युवती नवादा के रहने वाली है यहां हॉस्टल में रहती थी।
