बाघमारा । पंचायत चुनाव को लेकर मुराईडीह श्रमिक कॉलोनी मे दो पक्षो बीच जमकर मारपीट। मारपीट मे सुभाष यादव घायल ।घायल व्यक्ति ने मुराईडीह पंचायत से चुनाव लड़ रहे मुखिया प्रत्याशी नबीन सिंह तथा उसके भाइयों पर लगाया मारपीट का आरोप,तलवार से वार करने से हुआ घायल।बरोरा थाना पुलिस मौके पर पहुची।घायल को लाया गया बरोरा थाना।पुलिस जांच में जुटी।