झरिया । आज भागा बन्द रेलवे क्रॉसिंग को खुलवाने की मुहिम को लेकर फुसबंग्ला बाजार में घूम घूम कर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया साथ मे 22-05-2022 रविवार को जामाडोबा अम्बेडकर चौक में आम सभा मे आने को आग्रह भी किया गया ।

जिसमें दुकानदार, वाहन चालकों, आने जाने वाले राहगीरों, का आपार समर्थन मिला है । जिसमे उपस्थित टाटा कोलयरी के मजदूर नेता, S,Z ahamad, छात्र नेता राकेश सिंह, मजदूर नेता ओम प्रकाश सिंह, बिपिन सिंह, समाज सेवक रणधीर सिंह, मनीष सिन्हा, धीरज पासवान , छात्र नेता बिकाश यादव, राजा, मनोज यादव, अशोक मंडल,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *