निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । सीसीटीवी फुटेज से ग्रामीणों ने चोर की पहचान कर पकड़ा. फिर उसे जमकर पीटा उसके बाद पुलिस के हवाले कर दी. घटना जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र के पांडेडिह है. कल रात चोरों ने पांडेडीह स्थित सीएसपी से लैपटॉप नगद समेत कई सामान चुरा लिया था. सीसीटीवी फुटेज में चोरी की घटना रिकॉर्ड हो गई तथा चोरी कर रहे शख्स का चेहरा भी नजर आ रहा था. इसी आधार पर गांव के पेट्रोल पंप पर पेट्रोल डलवा रहे दो युवकों को ग्रामीणों ने संदेह के आधार पर रोका. फिर पूछताछ शुरू हुई तो पूरा मामला सामने आ गया. आक्रोशित भीड़ ने युवकों के साथ मारपीट भी की और बाद में पुलिस के हवाले कर दिया. दोनों युवक हसनैन अंसारी तथा अरशद अंसारी नारायणपुर थाना क्षेत्र के बोरोटांड़ गांव का रहनेवाला है।
