निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । शुक्रवार को नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के घाघर में आयोजित 24प्रहर अखंड हरिनाम संकीर्तन में भाजपा वरीय नेता सह पूर्व नगर पंचायत जामताड़ा अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। हरिनाम संकीर्तन के समापन समारोह के शुभ अवसर पर आमंत्रित बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष विरेंद्र मंडल सम्मिलित हुए। जिसका समापन कुंज विलास के साथ धूमधाम के साथ किया गया। हरिनाम संकीर्तन में स्थानीय मशहूर संकीर्तनया के द्वारा भजन गायन प्रस्तुत कर ग्रामीणों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मौके पर बतौर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल ने कहा कि नाला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत फतेहपुर प्रखंड के घाघर में में बड़े ही धूमधाम के साथ भक्ति में माहौल में 24 प्रहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया।
हरिनाम संकीर्तन के आयोजन से हमारे वातावरण के साथ-साथ शरीर में उपस्थित विशुद्ध पदार्थ हरिनाम संकीर्तन के श्रवण मात्र से शुद्ध हो जाते हैं। इस तरह के भक्तिमय कार्यक्रम का आयोजन होना हम सभी सनातनीयों के लिए बड़े ही गर्व की बात है। किसी भी भक्ति पूर्ण कार्यक्रम के आयोजन में हम सभी सनातनीयों को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए और हर तरह से सहयोग करना चाहिए। मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।
