जय खोरठा
जय झारखण्ड
बरवाअड्डा । खोरठा भासाक सिस्ट साहितेक जनक, ‘बाल्मीकि’ आर ‘भीष्म पितामह’ कर नाम से जानल जा हथ खोरठाक महान कवि श्रीनिवास पानुरी जी के सम्मान में आज से टुंडी रोड श्रीनिवास पथ कहलायेगा ।
बरवाअड्डा लोहारबरवा चौक में आज सिंदरी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री इंद्रजीत महतो जी के धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी ने फीता काट कर एवं बोर्ड का शिलान्यास कर टुंडी रोड का नाम श्रीनिवास पानुरी जी के सम्मान में श्रीनिवास पानुरी पथ किया ।
मौके पर श्रीनिवास पानुरी जी के परिवार रामचंद्र चौरसिया, अर्जुन पानूरी,पप्पू विश्वकर्मा,संदीप विश्वकर्मा व मुखिया रामकिशुन विश्वकर्मा, मुखिया प्रतिनिधि प्रेम महतो, BJYM जिला उपाध्यक्ष सुनील चौधरी, गुड्डू चौधरी अनूप चौधरी, होरैन चौधरी, मोहित महतो, सुमित सिंह, डीएम, सुजीत रवानी, निलेश तिवारी,रंजित शर्मा, प. स. स,बिशु महतो, बिनोद रजवार,मानिक हाजरा, रोहित महतो आकर्ष गुप्ता आदि लोग उपस्तिथ थे ।
