15 दिनों के अंदर होगा सोमनाथ माली के मानदेय का भुगतान
कतरास । सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय के पास 25 अप्रैल से मानदेय (वेतन ) भुगतान को मांग को लेकर सिजुआ स्टेडियम के सोमनाथ दलाई माली को तत्काल बकाया राशि देने पर सहमति बनी,1 लाख 95 हजार देने पर सहमति बनी,सनद रहे कि सोमनाथ दलाई माली बकाया 12 माह का मानदेय के लिये 25 अप्रैल अनिश्चितकालीन सत्याग्रह पर बैठे थे।आज शाम को सिजुआ क्षेत्रीय सभागार में प्रबंधन व सिजुआ एजुकेशन एन्ड स्पोर्ट्स क्लब के प्रतिनिधियो के साथ वार्ता में समाधान हुआ, ततपश्चात सोमनाथ दलाई माली को प्रबंधन ने जूस पिलाकर 14 दिनों से चल रहे आनिश्चितकालीन सत्याग्रह समाप्त हो गया।
वार्ता में महाप्रबंधक अरुण राय, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक बी डी सिंह, प्रशाशक चंदन श्रीवास्तव सिजुआ स्पोर्ट्स क्लब के सुरेन्द्र सिंह, आदित्यनाथ झा, रामप्रीत प्रसाद, रामेश्वर सिंह, शकील अहमद,रवि चौबे,एन के शर्मा आदि उपस्थित थे।महाप्रबंधक अनूप राय ने सोमनाथ माली को जूस पिलाकर सत्याग्रह समाप्त करवाया।
