बलियापुर । कर्माटांड़ पंचायत के डांगी गांव के एक गरीब बच्ची के शादी में सहयोग करने पहुंचे हरिओम सेवा संस्था के अध्यक्ष डॉक्टर स्वरूप चौधरी ,बबलू बावरी, चंदन भूमिहार ,अनिल महतो बता दें कि दो दिन पहले डांगी गांव के सामाजिक युवक विकास महतो ने संस्था के सक्रिय सदस्य शीतल दत्ता से संपर्क कर कहा कि आपके संस्था हमेशा जरूरतमंद की मदद करने के प्रयास करती है यह हम लोग सुना है हमारे गांव में एक गरीब बच्ची का शादी में आप लोग कुछ मदद करते तो परिवार को कुछ मदद हो जाती ।
इसी को देखते हुए संस्था के संस्थापक सदस्य विनोद, प्रभास पाल, सूर्य गोपाल भट्टाचार्य , संजय रावत, दिलीप चौहान महिला अध्यक्ष संचिता शाहl, शंकर दास, रंजीत चौहान ,हारू बावरी, विवेकानंद गौतम, सुधीर चटर्जी,अमित सुंडा, अविनाश महतो ,अमित बनर्जी ,रॉकी चटर्जी ,साजिद हुसैन, शक्ति महतो, रंजीत पाल, पिंटू ,मुकेश, दिनेश ,विनोद, आमोद बावरी आदि के प्रयासों के द्वारा कुछ सहयोग राशि इकट्ठा कर संस्था के सदस्यगण के हाथों से जरूरतमंद परिवार को देकर एक छोटा सा नेक कार्य करने का प्रयास को जारी रखा !
