झरिया । झरिया के लोदना क्षेत्र संख्या 10 के जनता मजदूर संघ ( कुंती गुट ) अध्यक्ष ललन पासवान ने अपने निजी कारणों से संघ के पद से इस्तीफा दे दिया है । ललन पासवान ने इसकी जानकारी बुधवार को लोदना के श्रमिक कल्याण केंद्र में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि अपने निजी कारणों से मैं पार्टी को समय नहीं दे पा रहा हूं । इसलिए पार्टी पद से इस्तीफा दे रहा हूं, ताकि कोई दूसरा कर्मठ सदस्य अध्यक्ष बने और पार्टी को मजबूत बनाएं ।
मैं शुरू से जनता मजदूर संघ में रहा हूं और आगे भी जनता मजदूर संघ का सदस्य एवं एक सिपाही बनकर जनता मजदूर संघ के बैनर तले खड़ा रहूंगा । मैं आगे भी मजदूरों के साथ हमेशा खड़ा रहूंगा और मजदूरों के हक के लिए लड़ता रहूंगा ।