धनबाद पुलिस गैंगस्टर प्रिंस खान द्वारा हाल दिन वासेपुर बैंक मोड थाना क्षेत्र में हुए कांडो में शामिल गैंगस्टर प्रिंस खान के पांच गुर्गो को किया गिरफ्तार पुलिस के पकड़ से अभी भी गैंगस्टर प्रिंस खान दूर

धनबाद जिले में हाल के दिनों में हुए कांडो का उद्भदान पुलिस ने कर दिया है मटकुरिया डायर शॉ रूम के मालिक पर हमला हो या फिर पांडरपाला में कपडा वेवसाई शमीम अहमद के घर पर गोली बरी या फिर पांडरपाला में कोयला वेव्सासाई छोटू अंसारी पर जानलेवा हमला ये तीनो कांडो शामिल अपराधी को गिरफ्तार कर लिया और कांड में इस्तिमाल हथियार के साथ साथ पल्सर बाइक को बरामद कर लिया है मंगलबार को वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने पकड़े गए सभी छह अपराधी को मिडिया के सामने लाया और पुरे मामले का खुलासा किया वही एसएसपी ने कहा की जो भी अप्राध्कारी अपराध करेंगे उसे पुलिस आज नहीतो कल गिरफ्तार कर ही लेगी किसी को किसे से डरने को जरुरत नहीं है

संजीव कुमार , एसएसपी धनबाद

वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने बताया की 6 अप्रेल को घटना घटी थी बैंक मोड़ थाना क्षेत्र जिसमे एमआरएफ टयर दुकान पर अपराधियों गोली चलाई थी वही एक घटना 108/22 पांडरपाला में हुआ था जिसमे एक वेवसाई के घर पर गोलीबारी की गई थी और एक घटना पांडरपाला में हुई थी 109/22 जिसमे छोटू अंसारी नामक युवक पर हत्या के नियत से तीन गोली मारी थी इन तीनो कंदो में पांच अपराधी की गिरफ्तरी हुई है ये पांचो अपराधी को प्रिंस खान से बात करने का साक्क्ष मिला खासकर प्रिंस खस्न से हाल बात साक्ष मिले है पुलिस अभी जांच कर रही है इसमें इनके पास से दो हत्यार बरामद किये जिससे कांड को अंजाम दिया गया साथ पल्सर बाइक भी बरामद कर लिया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *