निशिकांत मिस्त्री
जामताड़ा । ऐतिहासिक गांधी मैदान में पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर डिजनीलैंड मेले का विधिवत उद्घाटन किया। मेला आयोजक समिति के द्वारा स्कूली बच्चों की होने वाली गर्मियों की छुट्टी को देखते हुए मनोरंजन के लिए डिज्नीलैंड मेले का आयोजन किया। हर वर्ष की भांति इस बार के मेले में जामताड़ा शहर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों की संख्या में लोगों की आने की संभावना जताई जा रही है। इस मेले के आयोजन होने से जामताड़ा और आसपास के क्षेत्रों के लोगों में खुशी की लहर देखी जा सकती है। मौके पर उपस्थित बतौर मुख्य अतिथि पूर्व नप अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा की जामताड़ा के ऐतिहासिक गांधी मैदान में आयोजक समिति के द्वारा डिज्नीलैंड मेला का आयोजन किया गया है।
इस मेले में मनोरंजन के लिए जामताड़ा शहर और आसपास के क्षेत्रों से हजारों लोगों की भाग लेने की संभावना है। आयोजन समिति के लोगों से अपील किया है कि जो भी मेले में दर्शक आए आगंतुक आएं उन्हें उचित समान और गुणवत्तापूर्ण सामान उचित मूल्य पर उपलब्ध कराया जाए। पूर्व नप अध्यक्ष ने कहा कि नगर पंचायत जामताड़ा के माध्यम से मेला परिसर में जनहित से जुड़ी जन सुविधा उपलब्ध कराया जाएगा तथा साथ ही साफ-सफाई की विशेष व्यवस्था की जाएगी। मौके पर मुख्य रूप से वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मधुसुदन चंद्रा, संजय पांडे सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
